
राजस्थान के थप्पड़बाज राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी (आरएएस) छोटूराम शर्मा की करतूतों की कलइयां अब धीरे-धीरे खुलने लग गई है. छोटूराम शर्मा की पहली पत्नी पूनम जखोड़िया ने उसको लेकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. पूनम के मुताबिक आरएएस अधिकारी बनने के बाद उसकी नीयत बिगड़ गई थी. उसे दूसरी औरत पंसद आ गई थी. अधिकारी बनने के बाद गैर औरतें घर में आने लगी. मोबाइल में चैटिंग होने लगी. वह रात को दो ढाई बजे तक बाथरूम में घुसकर उनसे बातें करने लगा. मैं विरोध करती तो मारपीट करता था.
प्रतापगढ़ में पदस्थापित RAS अधिकारी छोटराम शर्मा ने दो दिन पहले भीलवाड़ा जिले में सीएनजी पंप पर तैश में आकर पंपकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया था. आरएएस अधिकारी की यह करतूत सोशल मीडिया में वायरल हुई तो बवाल मच गया. राजस्थान की सबसे प्रतिष्ठित कैडर की नौकरी के अधिकारी के इस कृत्य को सरकार ने गंभीरता से लेते हुए उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. हाईवे पर जब यह घटनाक्रम हुआ तब छोटूलाल शर्मा के साथ एक महिला थी. उसने अपने आपको उसकी पत्नी बताया था. बाद में खुलासा हुआ कि वह उसकी दूसरी पत्नी है. वह पहली पत्नी को तलाक दे चुका है. लेकिन उस तलाक को उसकी पहली पत्नी ने हाईकोर्ट में चुनौती दे रखी है.
