
भारत के बाद अबअफगानिस्तानभी पाकिस्तान की पानी की सप्लाई रोकने की तैयारी में है. अफगानिस्तान की तालिबान सरकार की ओर से खुला ऐलान कर दिया गया है कि उसके हिस्से का पानी उसका है और वो इसका अपने लिए इस्तेमाल करने का हक रखता है. तालिबान सरकार ने कहा है कि कुनार नदी पर अब बिना देरी के बांधों का निर्माण शुरू किया जाएगा. यह वही नदी है जो अफगानिस्तान से निकलकर पाकिस्तान में बहती है और वहां की जल आपूर्ति का एक बड़ा स्रोत है.
तालिबान के उप सूचना मंत्री मुजाहिद फराही ने बताया कि तालिबान सर्वोच्च नेता शेख हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने जल और ऊर्जा मंत्रालय को निर्देश दिए हैं कि कुनार नदी पर बांधों का निर्माण जल्द शुरू किया जाए.अब इसके लिए विदेशी कंपनियों का इंतजार करने की बजाय घरेलू अफगान कंपनियों से ही अनुबंध किए जाएं, ताकि काम जल्द से जल्द पूरा हो जाए. पाकिस्तान के जल संकट के लिए ये बड़ी सिरदर्दी साबित होगी.
